10/19/07

यूरोप भ्रमण का विचार

एक दिन अचानक पता चला कि कुछ दिनो मे मेरा स्टे परमिट (permesso di sogourno) expire होने वाला है..
और renew करने मे ५-६ महिने लग जाएंगे.
जब तक नया स्टे परमिट नही आ जाता, ईटली से बाहर आप नही निकल सकते.
यूरोट्रिप मारने का पूरा प्लान धरा का धरा रह जाता अगर उस समय हम थोडी सी भी सुस्ती दिखाते तो..
जल्दी से यूरोप के बडे शहरो के बारे मे जानकारी प्राप्त किये और decide ये हुआ कि २ week मे पूरा यूरोप घुमना
है.. हर शहर मे सिर्फ़ एक दिन.
उदीने – वियेना- फ़ुसेन – मुनीख – बर्लिन- स्टाकहोम – ओसलो – कोपेनहैगन – एम्स्टरडैम – ब्रसेल्स – पेरिस – मार्साइल – बार्सिलोना – निस – उदीने

१० अगस्त कि रात जब हम और राजदीप उदीने से निकले थे तो मन मे एक शंका भी थी.
Non-stop trip का ये प्लान कितना सफ़ल होगा, इसका हमे अंदाजा नही था.
हमने सोच रखा था कि सफ़र के दौरान कही होटल या होस्टल मे रुकना नही है और यथासम्भव रात मे ही ट्रेन से सफ़र करना है .
रात के एक बजे, वियेना जाने वाली train उदीने स्टेशन पर आ गई और हम दोनो उत्साह के साथ सवार हुए.
Train चल पडी और हमने उदीने को अलविदा किया. हम दोनो उम्मीद और उत्साह से सरोबर थे.
राजदीप की आखें चमक रही थी.

0 comments: