5/29/09

घर आजा परदेसी तेरा देश बुलाए रे

कौन सा गाना आपको घर की सबसे ज्यादा याद दिलाता है ?
जिसको सुनते ही आपकी आखों के सामने एक दृश्य उभर आता है? और कौन सा गाना
आपको घुमने के लिए प्रेरित करता है??
अपनी पसंद इस चिट्ठे के कमेन्ट में लिखिए और साथ ही अपने घर का पता
भी..क्योकि सबसे अच्छी इंट्री को मिलने वाला है 'एक
घुमक्कड़' की तरफ़ से एक ट्रेवल पोस्टकार्ड ;)

मेरी पसंद: घर आजा परदेसी तेरा देश बुलाए रे (दिलवाले दुल्हनिया ले जायेंगे)।
खासकर ये चार लाइन :

"आज ही आजा गाता हँसता
तेरा रस्ता देखे रस्ता
अरे छुक छुक गाड़ी की सीटी आवाज़ लगाये रे
घर आजा परदेसी तेरा देश बुलाए रे "



1 comments:

Unknown said...

मेरे पिया गए रंगून ..
वहां से आया है तेलेफोने
के तेरी याद सताती है...

Specially the Nasal feelings ;) and of course the Nostalgic ones too..