7/15/09

बिना वीसा मलेशिया की धरती पे



ये जो रेल की पटरी आप देख रहे है , ये है तो सिंगापूर में पर अमानत है मलेशिया की।
सिंगापूर के उत्तरी पश्चमी इलाके से गुजरती मलेशियन ट्रेन का सिंगापूर में पहला चेकपोस्ट बार्डर के काफ़ी अन्दर है

मेरे ३ दिन के सिंगापूर यात्रा में मेरी दोस्त एरी ने मुझे ऐसी बहुत सारी बातें बतायी जो की दुसरे मुसाफिरों को नही पता होगी ;)
शुक्रिया एरी, सिंघपुरा से मुझे वाकिफ कराने के लिए ।

0 comments: