7/27/09

ओ माझी रे


पानियों में बह रहे हैं कई किनारे टूटे हुए ,
हो रास्तों में मिल गए हैं सभी सहारे छूटे हुए,
कोई सहारा मझधारे में मिले जो, अपना सहारा है...



7/18/09

मिशन - १ सफर, ६ महादेश और ४७ आश्चर्य



मिशन की तैयारी में पहला कदम १६ जुलाई २००९ को उठाया । एक सादे मैप में आश्चर्यो को चिन्हित कर दिया ।
तक़रीबन आधे घंटे लगे इस काम में। सफर करने में शायद एक साल लग जाए।
जनवरी २०१२ में ये सफर की शुरुआत करने की सोची है ।

आज मेरी मिटींग साइमन मोरेल्ली से है । साइमन पिछले ७ वर्षो से घूम रहा है और तक़रीबन आधी दुनिया की सैर कर चुका है । अभी उसका एस.एम.एस आया की आज शाम वो साल्ट लेक पहुँच रहा है। साइमन के अनुभव जानने के लिए उत्सुक हु । ७ साल !!! मजाक नही है!

मिशन के दौरान हर एक दिन दुसरे दिन से कितना अलग होगा । हर दिन सुबह उठो और ख़ुद को एक नए जगह पाओ । सोचो , अपने सारे जायदाद को त्याग कर सिर्फ़ चलते जाना , एक शहर से दुसरे शहर; एक देश से दुसरे देश, कैसा होगा ?

मिशन शुरू होने में अभी २ साल बाकी है और इस बीच एक लंबा सफर भी तय करना है । मिशन के तैयारी , मिशन से कम मुश्किल नही होगी।

7/15/09

सूपर कूल



- 15 degree celcius!

बिना वीसा मलेशिया की धरती पे



ये जो रेल की पटरी आप देख रहे है , ये है तो सिंगापूर में पर अमानत है मलेशिया की।
सिंगापूर के उत्तरी पश्चमी इलाके से गुजरती मलेशियन ट्रेन का सिंगापूर में पहला चेकपोस्ट बार्डर के काफ़ी अन्दर है

मेरे ३ दिन के सिंगापूर यात्रा में मेरी दोस्त एरी ने मुझे ऐसी बहुत सारी बातें बतायी जो की दुसरे मुसाफिरों को नही पता होगी ;)
शुक्रिया एरी, सिंघपुरा से मुझे वाकिफ कराने के लिए ।

7/10/09

चेक-मेट




घुमक्कड़ बनाम लौरे रोसटचर , चेक रिपब्लिक

7/9/09

आरम्भ!

7/7/09

चिठ्ठी आई है!



चिठ्ठी आई है, पेरिस से चिठ्ठी आई है !

पेरिस के दिदियेर रॉक्स ने घुमक्कड़ को एक पोस्टकार्ड भेजा है। आप भी अगर दुनिया भर के पोस्टकार्ड प्रेमियों से पोस्टकार्ड आदान-प्रदान करना चाहते है तो झट से www.postcrossing.com पर अकाउंट बनाए और शुरू हो जाए

अपना इक्सपीरिएंस हमें जरुर बताईयेगा !!

7/2/09

अलविदा सैम, अलविदा काया



वर्ल्ड ट्रिप के लिए ढेर सारी शुभकामनाये मेरे दोस्त !
आशा है हम फ़िर मिलेंगे.